सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Salman Khan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 मार्च 2019 (18:36 IST)

सलमान ने किया खुलासा- न चुनाव लड़ूगां और न किसी पार्टी के लिए करूंगा प्रचार

सलमान ने किया खुलासा- न चुनाव लड़ूगां और न किसी पार्टी के लिए करूंगा प्रचार - Salman Khan
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने गुरुवार को कहा कि वह न तो लोकसभा का चुनाव लड़ेगे और किसी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अफवाहों के उलट मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा और न ही किसी राजनीतिक दल के लिए चुनाव प्रचार करूंगा।'
 
 
खान का यह बयान उन रिपोर्टों के बाद आया जिसमें कहा गया था कि मध्यप्रदेश कांग्रेस उन्हें इंदौर में चुनाव प्रचार के लिए लाने का प्रयास कर रही है।
 
 
इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बॉलीवुड हस्तियों से आम चुनाव में अपने प्रशंसकों से मतदान के लिए जागरूकता फैलाने की अपील पर खान ने मोदी के ट्वीट का उल्लेख करते हुए लिखा, 'हम लोकतंत्र हैं और प्रत्येक भारतीय का अधिकार है कि वह मतदान करें, मैं हर एक पात्र भारतीय से अनुरोध करता हूं कि वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे और सरकार बनाने में अपना योगदान दे।' (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
आडवाणी को टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कसा तंज