शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. katrina kaif sister isabelle kaif will be sharing screen with vicky kausal time to dance
Written By

कैटरीना कैफ की बहन के साथ रोमांस करेंगे विक्की कौशल, इस फिल्म में आ सकते हैं नजर

कैटरीना कैफ की बहन के साथ रोमांस करेंगे विक्की कौशल, इस फिल्म में आ सकते हैं नजर - katrina kaif sister isabelle kaif will be sharing screen with vicky kausal time to dance
विक्की कौशल इन दिनों बॉलीवुड के चहेते अभिनेता बने हुए हैं। उनकी पिछली फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। विक्की अब बॉलीवुड बड़े कलाकारों की लिस्ट में आ गए है। हाल ही में विक्की की एक और फिल्म की खबर सामने आई है और वो इस फिल्म में मिस कैफ के साथ नजर आने वाले हैं।


विक्की कौशल मिस कैफ यानि कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ के साथ नजर आने वाले हैं। कैटरीना ने खुद अपनी बहन के इस प्रोजेक्ट के बारे में बात की है और बताया है कि उनकी बहन इसाबेल ने हाल ही में अपनी एक फिल्म की शूटिंग खत्म की है जिसमें विक्की भी हैं। 
 
हालांकि यह कौन सी फिल्म है और किस प्रोजेक्ट में इजाबेल विक्की के साथ काम कर रही हैं इस बात का कोई खुलासा अब तक नहीं हुआ है। वहीं विकी ने इस सब पर अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं दी है।


हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्की और कैटरीना साथ में नजर आए थें। इस इंटरव्यू में दोनों ने अपनी फिल्मों, करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजों के बारे में बात की। इसी दौरान कैटरीना ने अपनी बहन इसाबेल के के करियर के बारे में भी बात की और बताया कि वो अपनी बहने के लिए बहुत खुश है और वो चाहती है कि इसाबेल को लोग बहुत पसंद करें। 
 
इसाबेल पिछले कई महीनों से बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। सूरज पंचोली के साथ उनकी फिल्म 'टाइम टू डांस' की घोषणा हो चुकी है। हालांकि विक्की और इसाबेल की फिल्म का खुलासा तो नहीं हुआ है। लेकिन हो सकता है कि विकी इसाबेल के साथ उन्हीं की डेब्यू फिल्म टाइम टू डांस में काम कर रहे हो।
ये भी पढ़ें
दिशा वकानी को मिला 30 दिन का वक्त, नहीं आई तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिखेगी नई दयाबेन!