बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan will now work in shriram raghavan next film
Written By

क्या श्रीराम राघवन की अगली फिल्म में काम करेंगे शाहरुख खान? जानिए सच

Shahrukh Khan
कुछ दिनों पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि निर्देशक श्रीराम राघवन ने शाहरुख खान के साथ फिल्म करने को लेकर बातचीत की है। हालांकि इन अटकलों को राघवन ने बेबुनियाद करार दिया था। एक इंटरव्यू में राघवन ने शाहरुख से मुलाक़ात के पीछे की पूरी जानकारी दी।


रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हाल ही में शाहरुख खान ने अंधाधुन के निर्देशक श्रीराम राघवन को अपने घर बुलाया था। शाहरुख ने राघवन को उनकी फिल्म के लिए बधाई दी। लेकिन जो खबर फैली वो यह थी कि राघवन ने शाहरुख को एक नई फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई है। अब एक इंटरव्यू में श्रीराम राघवन ने शाहरुख से मुलाक़ात के पीछे की कहानी बताई है।
 
राघवन ने कहा, शाहरुख के साथ किसी भी नई फिल्म की बात नहीं हुई है। जो खबरें हैं वो बिल्कुल गलत हैं कि मैं शाहरुख के साथ नई फिल्म बनाने वाला हूं। उन्हें मेरी फिल्म 'अंधाधुन' काफी पसंद आई थी और उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया था। हमने आपस में बात की और कहा कि अगर मेरे पास अच्छी स्क्रिप्ट होगी तो मैं उनके पास जरूर आऊंगा।'

एक सवाल के जवाब में राघवन ने कहा, अभी मेरे पास शाहरुख के लिए अच्छी स्क्रिप्ट नहीं है। लेकिन मैं जरूर चाहूंगा कि शाहरुख मेरे साथ किसी प्रोजेक्ट में काम करें। मैंने उनका फोन नंबर भी ले लिया है और उनसे कभी भी बात कर सकता हूं।
 
श्रीराम राघवन ने 'बदलापुर' और 'अंधाधुन' जैसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों का डायरेक्शन किया है। राघवन अब परमवीर चक्र अरुण खेतपाल पर बॉयोपिक बनाने जा रहे हैं। फिल्म का टाइटल 'अरुण' है। शाहरुख की पिछली फिल्म 'जीरो' का डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया था जिसमें कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा दिखाई दी थीं। हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था।
ये भी पढ़ें
पापा इस लड़की को अपनी बहू क्यों नहीं बना सकते?