शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shahrukh Khan, KKR
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 मार्च 2019 (18:47 IST)

IPL 2019 : KKR के सह मालिक शाहरुख खान की समर्थकों से भावुक अपील

IPL 2019 : KKR के सह मालिक शाहरुख खान की समर्थकों से भावुक अपील - Shahrukh Khan, KKR
नई दिल्ली। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम रविवार को ईडन गार्डन मैदान पर अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी और उससे पहले ही टीम के सह मालिक शाहरुख खान ने बिगुल बजाते हुए प्रशंसकों से टीम का समर्थन करने के लिए अपील की है।
 
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश साझा किया है जिसमें उन्होंने प्रशंसकों से अपील करते हुए लिखा कि आखिरी दम तक, आखिरी रन तक। इस वीडियो संदेश में शाहरुख की आवाज के साथ टीम के मौजूदा अभ्यास की तस्वीरें भी दिखाई दे रही हैं। शाहरुख ने लिखा कि आप हमारे लिए दुआ करें और हम आपके लिए खेलेंगे। चलिए सभी साथ हो लें, आखिरी दम तक, आखिरी रन तक।
 
आईपीएल-2019 के सत्र में प्रशंसकों को केकेआर में कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे जिसमें गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के लॉकी फग्यूर्सन, इंग्लैंड के हैरी गर्नी, दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नोर्टे और विंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट शामिल हैं। प्रसिद्ध कृष्णा टीम के साथ बने हुए हैं लेकिन नए भारतीय गेंदबाजों में श्रीकांत मुंडे, वाई पृथ्वीराज और संदीप वारियर भी टीम से इस सत्र से जुड़े हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जब पर्रिकर ने की थी शूटर तेजस्विनी सावंत की मदद