गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dhoni joins Chennai Super Kings for IPL 2019
Written By
Last Updated :चेन्नई , मंगलवार, 19 मार्च 2019 (14:57 IST)

आईपीएल 2019 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े धोनी, रायुडू और जाधव के साथ मैदान पर बहाया पसीना

MS Dhoni
चेन्नई। महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए शनिवार से एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में तैयारियां शुरू की।

पिछले साल टीम को तीसरी बार चैम्पियन बनाने वाले कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अंबाती रायुडू और केदार जाधव के साथ अभ्यास किया, जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
 
धोनी शुक्रवार रात को यहां पहुंचे और टीम के साथ जुड़ गए। उन्हें मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग और बल्लेबाजी कोच माइक हसी से चर्चा करते देखा गया। फ्लेमिंग और हसी की देखरेख में धोनी, रायुडू, जाधव, सुरेश रैना और अन्य बल्लेबाज नेट पर अभ्यास करते देखे गए।
 
चेन्नई सुपरकिंग्स ने अभ्यास सत्र की तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इन तस्वीरों को देख टीम के प्रशंसक रोमांचिक हो उठे। 
 
हसी ने उम्मीद जताई कि टीम पिछले साल की सफलता को फिर से दोहराने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा, 'चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी टीम के साथ हमेशा अपेक्षाएं होती हैं लेकिन मुझे लगता है कि हम पिछले सत्र से काफी प्रेरणा ले सकते हैं।'