बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan entire family likely to attend Katrina Kaif-Vicky Kaushal wedding
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (14:09 IST)

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में क्या सलमान खान का परिवार होगा शामिल?

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में क्या सलमान खान का परिवार होगा शामिल? - Salman Khan entire family likely to attend Katrina Kaif-Vicky Kaushal wedding
सलमान खान और कैटरीना कैफ कितने नजदीक थे यह बात सभी जानते हैं। कैटरीना के बॉलीवुड में पैर जमाने में सलमान का जबरदस्त हाथ रहा है। कैटरीना तो खान परिवार का ही हिस्सा बन गई थीं और उनके हर कार्यक्रम में शामिल होती थी। अब कैटरीना और विक्की कौशल शादी करने जा रहे हैं। सभी की जुबां पर सवाल है कि क्या खान परिवार को शादी में बुलाया जाएगा? यदि बुलाया जाएगा तो वे शादी में जाएंगे? 
 
सूत्रों के अनुसार कैटरीना ने सलमान के पूरे परिवार को शादी में आने का निमंत्रण दिया है। वे सलमान की बहन और माता-पिता के काफी क्लोज़ हैं। कहा जा रहा है कि सलमान की बहनें शादी में जा सकती हैं। जहां तक सलमान के माता-पिता और हेलन का सवाल है तो वे अपनी उम्र और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते शायद ही जा पाएं। 
 
क्या सलमान शादी में जाएंगे? 
सलमान खान शादी में नहीं जाएंगे। उनका अपना शूटिंग का शेड्यूल है। साथ ही सलमान इस शादी में शामिल हो कर पुरानी बातों को हवा नहीं देना चाहते हैं। तरह-तरह की बातें बन सकती है और शादी का मजा किरकिरा हो सकता है इसलिए वे संभवत: शादी से दूर ही रहेंगे। 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इन गानों पर करेंगे डांस, नहीं बजेगा रणबीर कपूर का गाना