बुधवार, 3 दिसंबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. जान्हवी कपूर का साड़ी अवतार, लोगों को आई श्रीदेवी की याद
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (16:31 IST)

जान्हवी कपूर का साड़ी अवतार, लोगों को आई श्रीदेवी की याद

जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर फिल्मों में धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रही हैं और इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी होने के कारण उन्हें फिल्मों में अवसर तो तुरंत मिल गया है, लेकिन अब आगे की राह कठिन है। यह जानते हुए वे मेहनत कर रही हैं।

जान्हवी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने कुछ फोटो पोस्ट किए हैं जिसमें वे साड़ी में नजर आ रही हैं। इससे उनकी खूबसूरती और बढ़ गई है। फैंस को जान्हवी का यह अंदाज काफी पसंद आया है। कुछ का कहना है कि जान्हवी को देख उन्हें श्रीदेवी की याद आ गई। श्रीदेवी भी साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती थीं। 

ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को शादी के फुटेज देने के बदले 100 करोड़ रुपये का ऑफर