गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jacqueline Fernandez, Salman Khan, Sukesh Chandraseka
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (15:47 IST)

जैकलीन फर्नांडिस क्या गिरफ्तारी होंगी? सलमान खान बढ़ाएंगे मदद का हाथ!

Jacqueline Fernandez
बैठे-बिठाए जैकलीन फर्नांडिस ने आफत मोल ले ली। अच्छा-भला सब कुछ चल रहा था। बड़े बैनर्स की फिल्में, नाम और दाम। अचानक ईडी वाले जैकलीन से पूछताछ करने लगे तो किसी को समझ नहीं आया कि लपेटे में जैकलीन कैसे आ गईं? धीरे-धीरे धुंध छंटने लगी। एक फोटो सामने आया जिसमें जैकलीन एक पुरुष के गाल पर किस कर रही हैं और वह पुरुष इस कारनामे को कैमरे के जरिये कैद करने में लगा हुआ है। क्या यह कोई जैकलीन का नजदीकी है? क्या बॉयफ्रेंड है या फिर रिश्तेदार? सभी की जुबां पर यही सवाल। नाम सामने आया, सुकेश चंद्रशेखर, जिस पर 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। जैकलीन और उसकी 'दोस्ती' थी। आखिर जैकलीन इसकी दोस्त कैसे बन गईं?
कहने वाले कह रहे हैं कि सुकेश ने जैकलीन को महंगे गिफ्ट्स से लाद दिया और यह गिफ्ट्स अब जैकलीन को महंगे पड़ रहे हैं। अब जैकलीन कहती फिर रही हैं कि वे नहीं जानती थीं कि सुकेश क्या करता है? बड़ी मासूम होती हैं बॉलीवुड की हीरोइनें। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुन्द्रा के काले कारनामे सामने आए तो शिल्पा ने भी कहा कि वे नहीं जानती थीं कि राज क्या करते हैं। जैकलीन ने महंगे गिफ्ट्स लेने के पहले सोचा भी नहीं कि आखिर महंगे गिफ्ट्स देने वाला है कौन? 
 
अब जैकलीन मुसीबत में हैं। एअरपोर्ट से उन्हें यह कह कर लौटा दिया कि विदेश नहीं जा सकती। चर्चा तो यह है कि उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। ऐसे में जैकलीन के इर्दगिर्द जमा रहने वाले भाग खड़े हुए हैं। जैकलीन समझ नहीं पा रही हैं कि क्या करें? पूछने वाले पूछ रहे हैं कि क्या ऐसे बुरे वक्त में जैकलीन के लिए सलमान खान मदद का हाथ आगे बढ़ाएंगे? 
सलमान और जैकलीन अच्छे दोस्त हैं। लॉकडाउन लगा था तो जैकलीन ने पूरा समय सलमान के फॉर्महाउस पर ही बिताया था। सलमान को बॉलीवुड में मददगार के रूप में जाना जाता है। संभव है कि वे जैकलीन के साथ खड़े हो जाए, लेकिन जैकलीन ने कुछ गलत किया हो तो सलमान भी नहीं बचा सकते। 
ये भी पढ़ें
जान्हवी कपूर का साड़ी अवतार, लोगों को आई श्रीदेवी की याद