गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Latest Updates of Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (12:57 IST)

कैटरीना कैफ शादी के पहले पहुंचीं विक्की कौशल के घर, चेहरे पर नजर आ रही थी खुशी

कैटरीना कैफ शादी के पहले पहुंचीं विक्की कौशल के घर, चेहरे पर नजर आ रही थी खुशी - Latest Updates of Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage
Latest Updates of Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने भले ही अब तक अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी नहीं कहा हो, लेकिन चर्चाएं सरगर्म है कि वे 7 से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान के एक होटल में विक्की के संग सात फेरे ले लेंगी। इसी बीच शादी के पहले कैटरीना को विक्की के घर के बाहर स्पॉट किया गया जिससे इस बात को बल मिला है कि दोनों शादी करने वाले हैं। इस दौरान कैटरीना के चेहरे पर बहुत खुशी नजर आ रही थी। उनके साथ मां सुजैन टरकोटे भी थीं। कैटरीना ने साड़ी पहन रखी थी और वे बहुत ही सुंदर नजर आ रही थी। कैटरीना जिस तरह से शादी के पहले ससुराल पहुंची उससे यह बात क्लियर हो गई है कि दोनों अब अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने वाले हैं।
हाई फैशन ब्रांड के फुटवियर पहनेंगी
बताया जा रहा है कि विक्की और कैटरीना की शादी के फंक्शन 7 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे जो 9 दिसंबर तक चलेंगे। कैट-विक्की की शादी में वेन्य, मेन्यू से लेकर वेडिंग आउटफिट भी बेहद खास होने वाले हैं। खबरों के अनुसार कैटरीना अपनी शादी में बेहद की‍मती फुटवियर पहनने वाली हैं। खबरों के अनुसार कैटरीना शादी में हाई फैशन ब्रांड के फुटवियर पहनेंगी, जिन्हें उन्होंने अपनी शादी के लिए स्पेशली कस्टमाइज्ड कराया है। इन कस्टमाइज्ड फुटवियर को ट्रायल के लिए मुंबई के ताज होटल में स्थित एक दुकान से एक्ट्रेस के घर पर ले जाया जाएगा।

शाही मंडप में कैटरीना कैफ संग सात फेरे लेंगे विक्की कौशल
दोनों 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट रिसॉर्ट में सात फेरे लेंगे। इनकी शादी की तैयारी जोरों से चल रही है। खबरों के अनुसर जिस मंडप में कैटरीना और विक्की सात लेंगे, उसे खास तौर पर शाही अंदाज में डिजाइन किया गया है। यह मंडप पूरी तरह से कांच से बना है। साथ ही होटल के बाहर कई शामियाना लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा मुंबई से भी कुछ टेंट खास मंगवाए गए हैं, जिन्हें होटल के अंदर लगाया जाएगा।

120 मेहमान
विक्की कौशल इस होर्ट के राजा मानसिंह सुईट में रहेंगे तथा कैटरीना राजकुमारी सुईट में रहेंगी। इस शादी में कुल 120 मेहमान शामिल होंगे। इन्हें सुरक्षा कारणों से सीक्रेट कोड भी दिए जाएंगे। इस कोड को दिखाकर ही मेहमान कार्यक्रम स्थल में एंट्री कर सकते हैं। 

बहन की शादी में शामिल होने के लिए भारत आए कैटरीना कैफ के भाई
अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए कैटरीना के भाई सेबेस्टियन लॉरेंच मिशेल भी भारत पहुंच चुके हैं। सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल ने एक तस्वीर साझा करते हुए भारत में होने का ऐलान किया है। सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'भारत आत्मा को सुकुन देता है।'
ये भी पढ़ें
निक्की तंबोली के 6 फोटो जो इंटरनेट पर मचा रहे हैं धमाल, कातिलाना अदाओं से बचना मुश्किल