रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aishwarya Rai Bachchan to star in Indo-American project The Letter
Written By

ऐश्वर्या राय बच्चन करेंगी इंडो-अमेरिकन फिल्म 'द लेटर'

ऐश्वर्या राय बच्चन करेंगी इंडो-अमेरिकन फिल्म द लेटर | Aishwarya Rai Bachchan to star in Indo-American project The Letter
श्वर्या राय बच्चन के फैंस को शिकायत है कि वे बहुत कम फिल्में कर रही हैं जिसके कारण वे कहीं नजर नहीं आ रही हैं। ऐश्वर्या की प्राथमिकता इस समय परिवार है इसलिए वे फिल्मों या अभिनय पर कम ध्यान दे रही हैं। हाल ही में ऐश्वर्या ने मणिरत्नम की फिल्म Ponniyin Selvan की शूटिंग पूरी कर ली है और खबर है कि उन्होंने एक नई फिल्म साइन की है जो कि इंडो-अमेरिकन फिल्म होगी।  

 
ऐश्वर्या की इस फिल्म का नाम होगा 'द लेटर' और यह रविन्द्रनाथ टैगोर की पुस्तक पर आधारित होगी। इस फिल्म का निर्देशन ईशिता गांगुली करेंगी जो कि फ्यूजन सिंगर, लेखक और निर्देशक हैं। ईशिता के अनुसार फिल्म कादम्बरी देवी के पत्र पर आधारित है इसलिए फिल्म का नाम 'द लेटर' रखा गया है। ऐश्वर्या को जब स्क्रिप्ट सुनाई गई तो वे फौरन करने के लिए राजी हो गई। फिर कोरोना आ गया और फिल्म शुरू नहीं हो सकी। 
 
ईशिता यह फिल्म हिंदी में बनाना चाह रही थी, लेकिन ऐश्वर्या ने इसे अंग्रेजी में बनाने की सलाह दी। कुछ दिनों बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। जहां तक मणिरत्नम वाली फिल्म का सवाल है तो वो फिल्म 2022 के मध्य में रिलीज होगी। तब तक ऐश्वर्या के फैंस को इंतजार करना होगा। 
ये भी पढ़ें
पड़ोसन 5 मिनट से हाथ हिला रही : Funny joke