सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इन गानों पर करेंगे डांस, नहीं बजेगा रणबीर कपूर का गाना
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (14:10 IST)

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इन गानों पर करेंगे डांस, नहीं बजेगा रणबीर कपूर का गाना

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के लिए राजस्थान पहुंच गए हैं। मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। 7 दिसम्बर से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। जम कर धूम-धड़ाका होने वाला है। 
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding
 
खबर है कि विक्की और कैटरीना जिन गानों पर डांस करने वाले हैं उसकी लिस्ट भी डीजे को दे दी गई है। कैटरीना कैफ पर फिल्माए गए कई गीत हिट रहे हैं। उन गीतों पर ये दोनों डांस करेंगे। इमें 'काला चश्मा', 'नचदे ने सारे', 'तेरी ओर' जैसे गाने शामिल हैं। 
रणबीर का कोई गाना नहीं 
कैटरीना ने रणबीर कपूर के साथ 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'राजनीति', 'जग्गा जासूस' जैसी फिल्में की हैं जिनके कई गाने हिट रहे हैं, लेकिन इनमें से कोई भी गाना प्ले नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि कैटरीना और रणबीर कपूर कभी एक-दूसरे के प्रेम में डूबे हुए थे। बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था। 
 
सलमान का बॉडीगार्ड शेरा करेगा सुरक्षा 
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पर ही कैटरीना की शादी की सुरक्षा का जिम्मा है। सभी जानते हैं कि शेरा एक सिक्यूरिटी एजेंसी भी चलाते हैं और ज्यादातर बॉलीवुड कलाकार उन पर ही सुरक्षा का दारोमदार सौंपते हैं। शेरा को कैटरीना भी लंबे समय से जानती हैं इसलिए शेरा को ही उन्होंने यह जवाबदारी सौंपी है। शेरा बेहद सख्त हैं और उन्हें लोगों को कैटरीना की शादी से दूर रखने में काफी मशक्कत करना पड़ेगी।