शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan confirms radhe your most wanted bhai will release on may 13 in theatres
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 मार्च 2021 (13:00 IST)

सलमान खान फैंस को देंगे ईदी, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई'

सलमान खान फैंस को देंगे ईदी, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' - salman khan confirms radhe your most wanted bhai will release on may 13 in theatres
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार भाईजान ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

 
इस फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए सलमान खान ने सोशल मीडिया पर रिलीज डेट का ऐलान किया है। इस पोस्टर में सलमान खान गुस्से में हाथ में रिवॉल्वर लिए गोलियां बरसाते नजर आ रहे हैं। जलते हुए हेलीकाप्टर और तोपखाने के साथ युद्ध के मैदान के बैकग्राउंड के साथ, वह दमदार फिसिक में पहले से कहीं ज्यादा हॉट दिखाई दे रहे है। 
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा, 'ईद का कमिटमेंट था, ईद पर ही आएंगे क्योंकि एक बार जो मैंने... #RadheOn13thMay #2MonthsToRadhe' सलमान खान ने एक बार फिर फैंस के साथ किया कमिटमेंट निभाकर उनका दिल जीत लिया है। फिल्म 13 मई 2021 को रिलीज की जाएगी।
 
फिल्म के बारे में बात करते हुए जी स्टूडियो के सीबीओ शारिक पटेल ने साझा किया, हम सलमान खान की इस फिल्म के माध्यम से सिनेमाघरों में दर्शकों को वापस लाने के लिए उत्साहित हैं क्योंकि उनकी फिल्में उत्सव का माहौल बनाती हैं। यह 2021 की सबसे बड़ी फिल्म होगी और हम दर्शकों का समर्थन/प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्सुक हैं। मुझे यकीन है कि कठिन वर्ष के बाद यह प्रशंसकों के लिए खुशी का मौका होगा। राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई, सलमान प्रशंसकों और सिनेमा प्रेमियों के लिए एकदम परफ़ेक्ट ईद होगी।
 
सलमान खान फिल्म्स से एक प्रवक्ता ने साझा किया, सलमान खान और ईद का एक स्पेशल कनेक्शन है और सलमान खान फिल्म्स में हमें राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई के साथ इस परंपरा को जारी रखते हुए खुशी महसूस हो रही है। हम ताली बजाने, सीटी बजाने और 'हाउसफुल' के युग को वापस लाने के लिए उत्सुक हैं जिसके लिए सलमान खान की फिल्में के लिए जानी जाती हैं। 
 
इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है, जिसका निर्माण सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। 
 
ये भी पढ़ें
वीकेंड पर सेलिब्रिटीज़ का ग्लैमरस अंदाज (फोटो)