शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan ex girlfriend somy ali talking about sexually abused and raped
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 मार्च 2021 (10:58 IST)

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी का चौंकाने वाला खुलासा, 3 बार हुईं यौन शोषण का शिकार

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी का चौंकाने वाला खुलासा, 3 बार हुईं यौन शोषण का शिकार - salman khan ex girlfriend somy ali talking about sexually abused and raped
कभी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की गर्लफ्रेंड रहीं सोमी अली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। बताया जाता है कि 90 के दशक के दौरान मैंने प्यार किया में सलमान खान को देखने के बाद सोमी अली पाकिस्तान से भारत उनसे शादी करने आई थीं।

 
हाल ही में एक इंटरव्यू में सोमी अली ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि वो 5 और 9 साल की उम्र में शोषण का शिकार हो चुकी हैं। इसके बाद 14 की उम्र में भी उनके साथ रेप की घटना हुई थी। सोमी ने बताया कि 'पाकिस्तान में जब मैं 5 साल की थी, तो मेरे साथ 3 बार ऐसी घटना हुई मैंने अपने माता-पिता को बताया तो इस पर एक्शन लिया गया।'
 
सोमी अली ने कहा कि मेरा पहला यौन शोषण पाकिस्तान में हुआ था। मैं तब 5 साल की थी। मैंने माता-पिता को इसके बारे में बताया था। एक्शन भी लिया गया। क्या मैंने गलत किया था। मेरे माता-पिता ने बताया कि ये बात किसी से बताना नहीं। मेरे दिमाग में ये कई सालों तक रहा और सोच रही थी कि क्या मैंने कुछ गलत किया था? 
 
उन्होंने कहा, फिर 9 और 14 साल की उम्र में फिर से ऐसी घटना हुई माता-पिता मुझे सुरक्षा दे रहे थे, लेकिन मैं इसे समझ नहीं पाई। 9 साल की उम्र में मेरे साथ फिर ऐसी घटना हुई। फिर 14 साल की उम्र में भी। 
 
बता दें कि सोमी अली ने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया। अंत, किशन अवतार, आंदोलन जैसी 10 फिल्मों के साथ टीवी एड का भी हिस्सा बनीं।
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन के साथ काम करने पर इमरान हाशमी ने जताई खुशी, बोले- जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि