सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan bodyguard director siddique ismail dies after suffering a heart attack
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 9 अगस्त 2023 (10:53 IST)

सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' के निर्देशक सिद्दीकी इस्माइल का निधन

सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' के निर्देशक सिद्दीकी इस्माइल का निधन | salman khan bodyguard director siddique ismail dies after suffering a heart attack
Photo credit : Twitter
Siddique Ismail passes away: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर फिल्म निर्देशक सिद्दीकी इस्माइल का निधन हो गया है। 63 वर्षीय सिद्दीकी को पिछले महीने कोच्चि के अमृता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां उनका लिवर ट्रीटमेंट चल रहा था। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। 
 
हॉस्पिटल ने बयान जारी कर बताया कि एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ECMO) मशीन के जरिए सिद्दीकी इस्माइल को ऑक्सीजन दी जा रही थी लेकिन ट्रीटमेंट के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया।
 
सिद्दीकी इस्माइल ने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' का निर्देशन किया था। सिद्दीकी इस्माइल के पार्थिव शरीर को कदवंथरा के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में 9 अगस्त को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। बाद में उनके आवास पर रखा जाएगा, जिससे लोग श्रद्धांजलि दे सकें। सिद्दीकी का अंतिम संस्कार बुधवार शाम 6 बजे किया जाएगा। 
 
सिद्दीकी इस्माइल, पॉपुलर मलयालम फिल्म निर्देशकों में से एक थे। सिद्दीकी मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों के भी निर्देशक हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'बिग ब्रदर' थी जो 2020 में रिलीज हुई थी। सिद्दीकी ने फिल्ममेकर, एक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी इंडस्ट्री में काम किया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'डॉन 3' में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी कियारा आडवाणी!