रजनीकांत का क्रेज, 'जेलर' की रिलीज के दिन चेन्नई और बेंगलुरु के ऑफिसों में छुट्टी घोषित!
Rajinikanth Movie Jailer: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। साउथ मे तो रजनीकांत को लोग भगवान की तरह पूजते भी हैं। रजनीकांत की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। रजनीकांत जल्द ही फिल्म 'जेलर' में नजर आने वाले हैं। फैंस के बीच थलाइवा की इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
फिल्म 'जेलर' के जरिए रजनीकांत लगभग 2 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 'जेलर' 10 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है। वहीं फैंस के बीच इस फिल्म के क्रेज को देखते हुए चेन्नई और बेंगलुरु में कई ऑफिसों ने 10 अगस्त को कर्मचारियों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है।
खबरों के अनुसार सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर 'जेलर' का फीवर न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर तक भी पहुंच गया। 'जेलर' को अच्छी स्क्रीन प्रेजेंस मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है, जो रजनीकांत के लिए एक शानदार शुरुआत होगी।
बता दें कि फिल्म 'जेलर' वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है। यह फिल्म तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलजी होगी।फ्लिम में रजनीकांत के अलावा जैकी श्रॉफ और तमन्ना भाटिया भी है। मेकर्स ने फिल्म में एक कैमियो के लिए मलयालम एक्टर मोहनलाल को चुना है।