रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. OMG 2 Controversy contineous Saadhus object on several scene of the movie
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (14:15 IST)

OMG 2 को यूपी में नहीं लगने दिया जाएगा, महाकाल मंदिर के पुजारियों ने भी भेजा नोटिस

OMG 2 Controversy: Akshay Kumar की फिल्म को UP में नहीं लगने दिया जाएगा, Mahakal के पुजारी भी नाराज - OMG 2 Controversy contineous Saadhus object on several scene of the movie
अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 ग्यारह अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला सनी देओल की गदर 2 से है। ओएमजी 2 इस कारण तो चर्चा में है ही, लेकिन कुछ गलत कारणों से भी चर्चा में है। अक्षय कुमार की मूवी पर साधु-संत भड़के हुए हैं। यूपी के साधुओं ने कहा है कि उनके प्रदेश में फिल्म को लगने नहीं दिया जाएगा। महाकाल मंदिर के पुजारी और संत भी फिल्म को लेकर खासे नाराज बताए जा रहे हैं। 
 
लखनऊ के फायर ब्रांड संत माने जाने वाले प्रसिद्ध मंदिर कोतवालेश्वर महादेव मंदिर के संत महंत विशाल गौड़ ने कहा है कि बॉलीवुड के निर्माता समझ चुके हैं कि फिल्म को लेकर जितना विवाद होगा उतनी ही कमाई होगी। इसलिए जानबूझ कर फिल्मों में देवी-देवताओं का मजाक बनाया जाता है क्योंकि हिंदू शांत रहते हैं। फिल्म ओएमजी 2 से सेंसर बोर्ड ने विवादित सीन और संवाद नहीं हटाए तो पूरे उत्तर प्रदेश में फिल्म लगने नहीं दी जाएगी।
 
महाकाल मंदिर के पुजारियों ने भी फिल्म के निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा है। साथ ही नोटिस अक्षय कुमार, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, फिल्म के निर्देशक अमित राय और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को भी भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि फिल्म से अपमानजनक दृश्य हटाए जाएं, माफी मांगी जाए। 

 
उनका कहना है कि इस मूवी में भगवान शिव को गलत तरीके से दिखाया गया है। उन्हें दुकान से कचोरी खरीदते हुए दिखाया गया है जिससे श्रद्धालु आहत है। फिल्म में ऐसे दृश्य स्वीकार्य नहीं है। 
 
ओएमजी 2 को सेंसर ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया है। जाहिर सी बात है कि 18 वर्ष से कम उम्र वाले इस मूवी को नहीं देख पाएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म सेक्स एजुकेशन जैसे बोल्ड सब्जेक्ट पर आधारित है। अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी ने इसमें लीड रोल निभाया है।