बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Bigg Boss, Dog
Written By

सलमान खान ने कुत्तों से मांगी माफी

सलमान खान
सलमान खान को अचानक ध्यान आया कि उन्होंने कुत्तों का अपमान कर दिया है तो बस फिर क्या था, बिग बॉस के मंच से उन्होंने सारे कुत्तों से माफी मांगी। अब सभी जानते हैं कि सलमान को कुत्तों से कितना लगाव है और ऐसे कारनामे बॉलीवुड में वे ही कर सकते हैं। 
 
दरअसल कुछ दिनों पहले सलमान ने बिग बॉस के एक प्रतियोगी को कुत्ता कह डाला था। अब किसे कहा था ये सभी जानते हैं। बाद में सलमान को अहसास हुआ कि माफी मांग लेना चाहिए। 
 
अगले सप्ताह सलमान बिग बॉस के मंच पर हाजिर हुए। उन्होंने कहा कि वे माफी मांगना चाहते हैं। सब को लगा कि वे उस प्रतियोगी से माफी मांगेंगे जिसे उन्होंने ऐसी खरी-खोटी सुना डाली थी कि उसके कान के सारे जाले झड़ गए थे। 
 
लेकिन सलमान ने कहा कि वे तो कुत्तों का अपमान कर बैठे हैं। इस घटिया प्रतियोगी की तुलना उन्होंने कुत्ते से कर डाली और यह तो कुत्तों का अपमान हुआ। वे कुत्तों से माफी मांगते हैं जो कि बेहद वफादार होते हैं और बिना शर्त के प्यार करते हैं। 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ ने फिर बढ़ाई रितिक रोशन से नजदीकियां