• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Race3, Villain
Written By

सलमान खान ने लिया यू टर्न... मैं नहीं बनूंगा विलेन

सलमान खान
अब तक सुनने में आ रहा था कि रेस 3 में सलमान खान का किरदार ग्रे-शेड्स लिए हुए हैं। अपने लंबे-चौड़े करियर में पहली बार वे परदे पर खलनायकी दिखाने जा रहे थे, लेकिन अब सलमान खान ने यू-टर्न ले लिया है। 
 
फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो सलमान ने कह दिया है कि वे तो हीरो ही बनेंगे, भले ही विलेन का रोल पॉवरफुल हो। वे अपनी इमेज से छेड़खानी करने के मूड में नहीं हैं। 
 
सलमान के फैंस में बच्चों की संख्या भी बहुत ज्यादा है और वे नन्हें-मुन्नों के सामने बदमाशी नहीं करना चाहते। बताया जा रहा है कि अब खलनायकी वाला किरदार आदित्य पंचोली निभाएंगे। 
 
वैसे, रेस 3 से जुड़े सारे फैसले सलमान ही ले रहे हैं। चाहे निर्देशक को फिट करना हो या हीरोइन को। अपने बेरोजगार बैठे दोस्त बॉबी देओल को भी सलमान ने रेस 3 से जोड़ लिया है। 
ये भी पढ़ें
'बिग बॉस 11' से शिवानी दुर्गा हुईं बाहर