शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan, Race 2, Judwaa2
Written By

रेस 3 तो सलमान कर रहे हैं, हमारे बीच कोई दौड़ नहीं : वरुण धवन

वरुण धवन
वरुण धवन अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जुड़वा2’ के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से खुश हैं लेकिन अभिनेता का कहना है कि वह किसी दौड़ में शामिल नहीं है और उनका मकसद केवल लोगों का मनोरंजन करना है।
 
अपनी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के बाद इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब रहे अभिनेता ने कहा कि वह फिल्म जगत में किसी को पीछे छोड़ने के इरादे से काम नहीं कर रहे।
 
वरुण ने ट्विटर पर लिखा, ‘जुड़वा2’ के कमाई के बाद लगता है कि आप दौड़ में थोड़ा आगे निकल गए हैं....यहां कोई दौड़ नहीं है। सिर्फ ‘रेस3’ है जिसे रेमो डी सूजा, सलमान खान के साथ बना रहे हैं। हमारे बीच कोई दौड़ नहीं है। अगर यहां कोई दौड़ है भी तो उसकी समापन रेखा कहां है? एक कलाकार के तौर पर, हम केवल लोगों का मनोरंजन करने और अच्छी फिल्में बनाने के लिए काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि, हम इसमें अपना करियर बना लेंगे।
 
वरुण की आने वाली फिल्म ‘‘सुई धागा : मेड इन इंडिया’’ में उनके साथ अनुष्का शर्मा हैं। वह निर्देशक सुजीत सरकार की फिल्म ‘अक्तूबर’ में भी नजर आएंगे।(भाषा)