गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Being Smat, Being Human, Smart Phone
Written By

सलमान खान 'बीइंग स्मार्ट' नाम से बनाएंगे स्मार्ट फोन

सलमान खान
बीइंग ह्यूमन नामक संस्थान से सलमान खान जरूरतमंदों की मदद करते हैं। साथ ही वे कपड़े और एसेसरीज़ भी बेचते हैं जिससे हुआ मुनाफा बीइंग ह्यूमन को जाता है। अब सलमान नए व्यवसाय में कूद रहे हैं। 


 
स्मार्ट फोन बनाने का आइडिया उनके दिमाग में अरसे से कुलबुला रहा था जिसे वे अब मूर्त रूप देने जा रहा हैं। वे 'बीइंग स्मार्ट' नामक स्मार्ट फोन की कंपनी शुरू करने जा रहे हैं। इसका उद्देश्य सस्ते दामों में अच्छे मोबाइल फोन उपलब्ध कराना होगा। मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर फोन बनाए जाएंगे। कोशिश की जाएगी कि कीमत बीस हजार रुपये से अधिक न हो। 
 
अपनी मोबाइल कंपनी के ज्यादातर शेयर सलमान अपने पास रखेंगे। उनके नजदीकी लोगों के नाम भी कुछ शेयर होंगे। सलमान अब इनवेस्टर्स की तलाश कर रहे हैं ताकि इस वर्ष के अंत से बीइंग स्मार्ट फोन लोगों के लिए उपलब्ध हों। 
ये भी पढ़ें
आमिर खान ने क्यों ठुकराई संजय दत्त पर बनने वाली फिल्म?