गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan and Jacqueline Fernandez to team up for Sajid Nadiadwalas Kick 2
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 सितम्बर 2019 (12:38 IST)

किक 2 में जैकलीन फर्नांडीस होंगी सलमान खान की हीरोइन, 2021 में होगी रिलीज

किक 2 में जैकलीन फर्नांडीस होंगी सलमान खान की हीरोइन, 2021 में होगी रिलीज | Salman Khan and Jacqueline Fernandez to team up for Sajid Nadiadwalas Kick 2
किक की सफलता के बाद से ही किक 2 की चर्चा चल रही है और अब फिल्म के निर्माता निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है। यह स्क्रिप्ट कुछ महीनों में पूरी हो जाएगी और 2020 की शुरुआत से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। 
 
सलमान एक बार फिर डेविल (देवी लाल सिंह) के किरदार में दिखाई देंगे और उनके इसी किरदार की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। साजिद नाडियाडवाला इस बार निर्देशन नहीं करेंगे। किसी और को यह जवाबदारी सौंपी जाएगी। 
 
साजिद और सलमान की दोस्ती बेहद मजबूत है। जीत, जुड़वा, हर दिल जो प्यार करेगा, जानेमन और किक जैसी पांच फिल्म वे साथ कर चुके हैं और किक 2 उनकी छठी फिल्म साथ में होगी। 
 
जहां तक हीरोइन का सवाल है तो चर्चा थी कि सलमान के अपोजिट किसी नई हीरोइन को चुना जाएगा, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जैकलीन फर्नांडीस ही हीरोइन के रूप में नजर आएंगी। 
 
जहां तक फिल्म के रिलीज होने का सवाल है तो यह 2021 में रिलीज होगी। पहले माना जा रहा था कि 'इंशाल्लाह' के बंद होने के बाद 'किक 2' ईद 2020 पर रिलीज होगी, लेकिन इस बात को साजिद नाडियाडवाला पहले ही नकार चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'वॉर' का गाना जय जय शिवशंकर हुआ रिलीज, टाइगर और रितिक ने दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स