मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hrithik roshan tiger shroff film war song jai jai shiv shankar first look poster out
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 सितम्बर 2019 (16:07 IST)

रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच होगा डांस 'वॉर', सामने आई 'जय जय शिवशंकर' गाने की पहली झलक

रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच होगा डांस 'वॉर', सामने आई 'जय जय शिवशंकर' गाने की पहली झलक - hrithik roshan tiger shroff film war song jai jai shiv shankar first look poster out
बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वॉर' के प्रमोशन में बिजी है। दोनों सितारों जबरदस्त एक्शन सीन करने के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी मशहुर हैं। फैंस इन दोनों स्टार्स को एक साथ डांस करते देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


फिल्म वॉर में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का एक डांस फेस ऑफ होने वाले है। फिल्म में दोनों 'जय जय शिवशंकर' गाने पर साथ थिरकते नजर आएंगे। हाल ही में इस गाने फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हुआ है। इस पोस्टर में दोनों एक्टर्स के सिर पर डांस का बुखार चढ़ा दिखाई दे रहा है।
 
यशराज फिल्म्स ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'रितिक और टाइगर डांस फ्लोर पर आग लगाने के लिए साथ में आ रहे हैं। टीम रितिक और टीम टाइगर तैयार हो जाइए जय जय शिव शंकर के साथ झूमने के लिए।'
 
इस नए पोस्टर में रितिक और टाइगर होली के रंगों में रंगे हुए है। इस गाने को विशाल और शेखर ने कंपोज किया हैं। खबरों की माने तो इस गाने को 500 से ज्यादा बेकग्राउंट डांसर्स के साथ फिल्माया गया है।
 
इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'घूंघरु' रिलीज किया गया था। जिसमें रितिक रोशन और वाणी कपूर की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी। ये एक पार्टी सॉन्ग हैं।
 
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जबकि आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर अभिनीत फिल्म वॉर 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
'सुपर 30' के आनंद कुमार से 'वॉर' के कबीर के किरदार में ढलने के लिए रितिक रोशन ने की इतनी कड़ी मेहनत