बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut undergoes extensive prep for thalaivi check out her prosthetics measurement photos
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 सितम्बर 2019 (14:24 IST)

जयललिता की बायोपिक के लिए कंगना रनौट ने शुरू की कड़ी मेहनत, तस्वीरों में पहचान पाना हुआ मुश्किल

जयललिता की बायोपिक के लिए कंगना रनौट ने शुरू की कड़ी मेहनत, तस्वीरों में पहचान पाना हुआ मुश्किल - kangana ranaut undergoes extensive prep for thalaivi check out her prosthetics measurement photos
बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौट अपनी फिल्मों के लगभग हर किरदार के लिए शिद्दत से मेहनत करती हैं। कंगना अपने कैरेक्टर को इंप्रेसिव बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती। इन दिनों कंगना अपनी अगली फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' की तैयारी में जमकर जुट गई हैं।

इस फिल्म की घोषणा के समय से ही कंगना के लुक को लेकर बज बना हुआ है। फिल्म में कंगना 4 अलग-अलग लुक में नजर आने वाली हैं। इसके लिए कंगना को प्रोस्थेटिक्स मेकअप की मदद लेनी पड़ेगी। इसी सिलसिले में कंगना की कई तस्वीरें लुक टेस्ट देते हुए सामने आई हैं।
लुक टेस्‍ट के लिए कंगना पिछले दिनों ही लॉस एंजेलिस रवाना हुई हैं। वहां हॉलीवुड एक्सपर्ट जैसन कोलिंस के साथ कंगना कई तरह के लुक टेस्ट दे रही हैं।

तस्वीरें देखकर कंगना रनौट की मेहनत का अंदाजा लगाया जा सकता है। इन तस्‍वीरों में कंगना शांति से इस प्रक्रिया में बैठी नजर आ रही हैं। हालांकि उनके चेहरे पर लगे लेप को देखकर साफ है कि इस प्रक्रिया में उनके लिए सांस लेना भी कितना मुश्किल हो रहा होगा।
फिल्म में अपने लुक को लेकर हाल ही में कंगना ने कहा था कि 'मेरे ख्याल से जयललिता के किरदार को पर्दे पर निभाना बेहतरीन एहसास होगा, और पहली बार मैं अपने रूप को परिवर्तित करने जा रही हूं।'
फिल्म थलाइवी को तमिल, तेलुगू और हिन्दी में रिलीज किया जाएगा। कंगना की बाकी फिल्‍मों की बात करें तो वह निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्‍म 'पंगा' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह फिल्‍म 'धाकड़' में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
पल पल दिल के पास : फिल्म समी‍क्षा