शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shraddha kapoor to replace deepika padukone in ranbir kapoor and ajay devgn starrer luv ranjan film
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 सितम्बर 2019 (11:19 IST)

श्रद्धा कपूर के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, दीपिका पादुकोण की जगह इस फिल्म में आएंगी नजर!

श्रद्धा कपूर के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, दीपिका पादुकोण की जगह इस फिल्म में आएंगी नजर! - shraddha kapoor to replace deepika padukone in ranbir kapoor and ajay devgn starrer luv ranjan film
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है। उनके पास कई फिल्मों की लाइन लगी हुई हैं। पिछले दिनों ही उनकी दो फिल्में साहो और छिछोरे रिलीज हुई है। श्रद्धा इन दिनों स्ट्रीट डांसर की शूटिंग में बिजी है। और अब सुनने में आ रहा है कि वह लव रंजन की अपकमिंग फिल्म में भी नजर आएंगी।

लव रंजन की इस फिल्म में पहले दीपिका पादुकोण, अजय देवगन और रणवीर सिंह नजर आने वाले थे। ताजा खबरों की माने तो डायरेक्टर लव रंजन की अपकमिंग फिल्म में दीपिका की जगह श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। 
 
पहले ये खबरें थीं कि दीपिका को इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस के रूप में कास्ट किया गया है। एक्ट्रेस ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताते हुए साफ किया था कि वह किसी भी यौन शोषण के आरोपी के साथ काम नहीं करेंगी। दरअसल, लव रंजन पर एक एक्ट्रेस ने मीटू मूवमेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे, हालांकि डायरेक्टर ने इन आरोपों को झूठा बताया था। 
 
रिपोर्ट के अनुसार लव रंजन के प्रोडक्शन ने अपनी इस फिल्म के लिए अब श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया है। कहा जा रहा है कि इस ऑफर को पाने पर एक्ट्रेस भी खुश है और उन्होंने अजय देवगन से मुलाकात भी की है। जल्द ही इससे जुड़ी ऑफिशल घोषणा होने की भी खबर है।
ये भी पढ़ें
खूबसूरत तस्वीर शेयर कर आलिया भट्ट ने किया अपने पिता महेश भट्ट को बर्थडे विश, लिखा खास पोस्ट