मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar takes mumbai metro ride and nobody recognizes him avoid peak hour traffic shares video
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 सितम्बर 2019 (17:29 IST)

मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो में सवार हुए अक्षय कुमार, 2.5 घंटे का सफर 20 मिनट में किया पूरा

Akshay Kumar
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ट्रैफिक से बचने के लिए मुंबई मेट्रो में सफर करते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार इस अपनी इस जर्नी के लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने दो घंटे के सफर को 20 मिनट में पूरा कर लेने की खुशी भी जाहिर की।

वीडियो के कैप्शन में अक्षय ने लिखा, 'आज के लिए मेरी राइड मुंबई मेट्रो। घाटकोपर से लेकर वर्सोवा तक ट्रैफिक को बीट करते हुए एक बॉस की तरह सफर किया।' 
 
वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं, 'मैं इस वक्त मेट्रो में हूं। चुपचाप यहां आया हुआ हूं। मैं घाटकोपर में शूटिंग कर रहा था, वहां से मुझे वर्सोवा पहुंचना था। मेरा मैप बता रहा था कि 2 घंटे 5 मिनट लगेंगे। मेरे साथ मेरी फिल्म गुड न्यूज के निर्देशक हैं। 
 
उन्होंने मुझे कहा कि अक्षय चल मेट्रो से चलते हैं। मैंने कहा कि भीड़-भाड़ काफी होगी तो उन्होंने कहा कि चलो न चलते हैं। तो मैंने भी कहा कि चलो रिस्क लेकर चलते हैं। मैंने एक-दो सिक्योरिटी गार्ड लिए और चुपचाप इधर बैठा हुआ हूं।
 
अक्षय ने कहा कि उन्होंने 2 घंटे का सफर 20 मिनट में किया है। अक्षय ने इस बीच मेट्रो का नजारा भी दिखाया जिसमें खचाखच भीड़ थी। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ये एक ही ट्रांसपोर्टेशन है जो कि हाइट पर है इसलिए कितना भी पानी भर जाए ये प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने इस खास आइडिया के लिए राज को शुक्रिया भी कहा।
 
ये भी पढ़ें
क्या शूटिंग के दौरान उबासी ले रही थीं अनुष्का शर्मा, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने दी सफाई