गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Emmys Awards 2019: Sacred Games, Lust Stories And Radhika Apte bag nominations
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 सितम्बर 2019 (18:18 IST)

Emmy Awards 2019: ‘सैक्रेड गेम्स’, ‘लस्ट स्टोरीज’ और राधिका आप्टे को मिला नॉमिनेशन

Emmy Awards 2019: ‘सैक्रेड गेम्स’, ‘लस्ट स्टोरीज’ और राधिका आप्टे को मिला नॉमिनेशन - Emmys Awards 2019: Sacred Games, Lust Stories And Radhika Apte bag nominations
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ और ‘लस्ट स्टोरीज’ को अलग-अलग श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है। वहीं, राधिका आप्टे को लस्ट स्टोरीज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। इन दोनों सीरीज के निर्देशक अनुराग कश्यप ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है।

उन्होंने लिखा, ‘क्या दिन है! तीन एमी नॉमिनेशन। 1. लस्ट स्टोरीज (बेस्ट मिनी सीरीज)। 2. सैक्रेड गेम्स (बेस्ट ड्रामा)। 3. राधिका आप्टे (बेस्ट एक्ट्रेस-लस्ट स्टोरीज)।



राधिका आप्टे ने भी इस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बारे में ट्वीट किया है।



वहीं, सैक्रेड गेम्स’ के स्टार एक्टर नवाजुद्दीन ने ट्वीट कर लिखा, ‘अनुराग कश्यप, सिनेमा में नए प्रयोग करने और आपके शानदार योगदान के लिए सभी भारतीयों को आप पर गर्व है। पहले The Guardian की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में एकमात्र हिन्दी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ चुनी गई, अब सैक्रेड गेम्‍स को एमी अवॉर्ड्स के लिए नोमिनेट किया गया। विक्रम, नीरज और सैक्रेड गेम्‍स की टीम को बधाई’।

आपको बता दें कि एमी अवॉर्ड्स में नवाजुद्दीन की ‘सैक्रेड गेम्स’ की टक्कर उन्हीं की एक और सीरीज ‘मैक माफिया’ से होने वाली है। ‘मैक माफिया’ को बीबीसी ने बनाया है। यह एक नॉन फिक्शन बुक ‘मैकमाफिया- ए जर्नी थ्रू द ग्लोबल क्रिमिनल अंडरवर्ल्ड’ पर बनी है।

अमेजन प्राइम वीडियो की ‘द रीमिक्स’ को भी नॉन स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।

एमी अवॉर्ड्स की वेबसाइट के अनुसार, भारत समेत 21 देशों के 11 श्रेणियों में 44 नॉमिनेशंस शामिल किए गए हैं। 47वां इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स हिल्टन न्यूयॉर्क में 25 नवंबर को आयोजित होगा।
ये भी पढ़ें
मुर्गे की टांग जल गई थी : यह है आज का धमाकेदार चुटकुला