मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salim khan reacts on abhinav singh kashyap allegations on salman khan and his family
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जून 2020 (15:20 IST)

अभिनव कश्यप के आरोपों पर सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- उन्हें हमारे दादाओं परदादाओं के नाम भी डालने दीजिए

अभिनव कश्यप के आरोपों पर सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- उन्हें हमारे दादाओं परदादाओं के नाम भी डालने दीजिए - salim khan reacts on abhinav singh kashyap allegations on salman khan and his family
सलमान खान की फिल्म 'दबंग' के निर्देशक अभिनव कश्यप ने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखकर सबको हैरान कर दिया था। इस पोस्ट में उन्‍होंने बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में अपनी नाकामी के लिए सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे।

 
अपनी पोस्ट में अभिनव कश्यप ने सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान के साथ उनके पिता सलीम खान पर भी आरोप लगाए। जिसके बाद अरबाज खान ने कहा है कि वह अभिनव पर कानूनी कार्यवाही करेंगे। वहीं, अब सलीम खान ने भी अभिनव कश्यप के आरोपों का जवाब दिया है।
 
एक इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने कहा, जी हां, हमने ही सब खराब किया है ना। आप पहले जाके उनकी फिल्में देखिए फिर हम बात करते हैं। उन्होंने मेरा नाम डाला है न उनकी स्टेटमेंट में। उन्हें शायद मेरे पिताजी का नाम नहीं पता। उनका नाम है राशिद खान। उन्हें हमारे दादाओं और परदादाओं के नाम भी डालने दीजिए। उन्हें जो करना है करने दीजिए, उन्होंने जो कहा उस पर रिएक्ट करके मैं अपना समय खराब नहीं करना चाहता।
 
बता दें कि अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनके परिवार पर आरोप लगाते हुए पोस्ट में लिखा, मुझे काफी डराया-धमकाया गया। अरबाज ने मेरा दूसरा प्रॉजेक्ट भी बिगाड़ दिया जो कि श्री अष्टविनायक फिल्म्स का था, जिसे मैंने उसके हेट मिस्टर राज मेहता के कहने पर साइन किया था।
 
उन्हें मेरे साथ काम करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। मैंने श्री अष्टविनायक फिल्म्स को पैसे वापस दे दिए और फिर मैं वायकॉम पिक्चर्स में गया। उन्होंने भी ऐसा ही किया। सलमान खान और उनकी फैमिली ने फिल्म की रिलीज में रोड़े अटकाए 'बेशरम' की रिलीज से ठीक पहले उनके पीआरओ ने मुझपर खूब कीचड़ उछाले और मेरे खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलाया।
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर भड़के फैंस, कई जगह विरोध प्रदर्शन