शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushant Singh Rajput, Suicide, case, Karan Johar, Salman Khan, Bollywood
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 जून 2020 (15:58 IST)

Sushant Singh Rajput Suicide Case: सलमान खान, करण जौहर सहित कई हस्तियों पर केस

सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद लोग उन कारणों को ढूंढने में लगे हुए हैं जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हुई। मुख्य वजह यह मानी जा रही है कि वे डिप्रेशन में इसलिए थे क्योंकि उन्हें काम ही नहीं मिल रहा था। ये भी कहा जा रहा है कि सुशांत का बॉलीवुड के दिग्गज निर्माताओं ने बायकॉट कर दिया था। 
 
कई बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों के खिलाफ विरोध के स्वर उठ रहे हैं कि उनके पक्षपात भरे रवैये के कारण सुशांत ने आत्महत्या की। 
 
मुजफ्फरपुर में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) मुकेश कुमार की कोर्ट में 17 जून को को परिवाद दाखिल किया गया है। इसे सुधीर कुमार ओझा ने दाखिल किया है। 
 
आरोपितों में सलमान खान, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियावाला, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, दिनेश विजन, भूषण कुमार शामिल हैं। आईपीसी की धारा 306, 109, 504 & 506 के तहत केस दर्ज किया है। सुनवाई तीन जुलाई को होगी। 
 
सुशांत की मौत के बाद पटना के युवाओं में आक्रोश है। करण जौहर और सलमान के पुतले भी फूंके गए हैं। 
 
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष आशीष सिन्हा ने बॉलीवुड में खेमेबाजी समाप्त करने एवं सुशांत आत्महत्या केस की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।