1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhau gang took responsibility of firing elvish yadav house on social media
Last Modified: रविवार, 17 अगस्त 2025 (14:38 IST)

विदेश में बैठे गैंगस्टर ने ली एल्विश यादव के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी, बोला- बहुत घर बर्बाद कर लिए...

Elvish Yadav
बिग बॉस फेम और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित घर पर रविवार तड़के गोलीबारी की घटना हुई। बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाश एल्विश यादव के घर पर दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। 
 
हालांकि फायरिंग की घटना के वक्त एल्विश यादव घर पर नहीं थे। वहीं अब इस हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने ली है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसका दावा किया गया है। 

गैंगस्टर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, जय भोले की, हां भाई राम राम सारे भाईयों को। आज जो ‍एल्विश यादव के घर गोली चली है, वो नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया ने चलाई है। इसको आज हमने अपना परिचय दिया है। 
 
उन्होंने लिखा, बहुत घर बर्बाद कर लिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके और ये जो भी सोशल मीडिया के कीड़े हैं, सबको वॉर्निंग है, जो भी सट्टे का प्रमोशन करता मिला, उसके पास कॉल या गोली कभी भी आ सकती है। तो जो भी सट्टे वाले हैं, तैयार रहो। राम राम, राव इंद्रजीत यादव। 
 
बता दें कि इससे पहले एल्विश यादव के खास दोस्त राहुल फाजिलपुरिया पर हुए हमले की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ही ली थी। सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर जुलाई में अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी कर दी थी। 
 
ये भी पढ़ें
रजनीकांत की कुली का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, पहले वीकेंड किया इतना कलेक्शन