शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ‍bigg boss 13 contestant arhaan khan in the depression and takin psychiatric treatment
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जून 2020 (12:37 IST)

बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट अरहान खान हुए डिप्रेशन का शिकार, मनोचिकित्सक की ले रहे मदद!

बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट अरहान खान हुए डिप्रेशन का शिकार, मनोचिकित्सक की ले रहे मदद! - ‍bigg boss 13 contestant arhaan khan in the depression and takin psychiatric treatment
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 34 वर्ष की उम्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से डिप्रेशन में थे। खबर आ रही है कि बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट अरहान खान भी डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहे हैं। इस समस्या के लिए अरहान एक साइकेट्रिस्ट की मदद भी ले रहे हैं।

 
खबरों के अनुसार इस बात की जानकारी खुद उनसे जुड़े सूत्रों ने दी है, साथ ही बताया कि अरहान करीब 2.5 महीने से इस परेशानी से जूझ रहे हैं। अरहान खान की पीआर मैनेजर अवंतिका ने इस बारे में बात करते हुए कहा, हां यह सच है कि अरहान कुछ दिनों से मेडिकेशन में हैं, लेकिन हाल फिल्हाल की बात नहीं है, बल्कि पिछले 2.5 महीने से अरहान इस परेशानी से जूझ रहे हैं।
 
यह स्वीकार करना की आपको मदद की जरूरत है, अपने आप को बेहतर बनाने के लिए पहला कदम है। अरहान अभी अपने घर जयपुर में अपने माता-पिता के पास रह रहे हैं और काम व सकारात्मकता को अपनाने के लिए शहर में वापस आने से पहले वह कुछ दिनों तक वहीं रहेंगे। तब तक उन्हें समय और उनकी खुद की जगह देते हैं, जो उन्हें चाहिए।
 
अरहान खान बिग बॉस 13 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे थे उन्होंने एक वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में शो में एंट्री ली थी और घर में एक्ट्रेस रश्मि देसाई के साथ रिश्ते और प्रपोज करने को लेकर चर्चा में भी रहे थे। उनके प्रपोज के तुरंत बाद, होस्ट सलमान खान ने शो पर कुछ छुपे हुए पहलू प्रकट किए गए थे। अरहान खान शादीशुदा थे और उनके पहली पत्नी से बच्चे थे। 
 
ये भी पढ़ें
बीवियों के 10 प्रकार : जोर से हंस पड़ेंगे पढ़कर