• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. saif ali khan web series tandav trailer out
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 जनवरी 2021 (15:39 IST)

सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज - saif ali khan web series tandav trailer out
अपने टीजर से दर्शकों को प्रभावित करने के बाद, अमेजन प्राइम वीडियो ने वेब सीरीज 'तांडव' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित, तांडव अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित है, जो इस सीरीज के साथ अपने डिजिटल निर्देशन की शुरुआत कर रहे है।

 
9 एपिसोड का यह राजनीतिक ड्रामा गौरव सोलंकी द्वारा लिखित है और इसमें सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान आय्यूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी सहित अन्य कई अन्य दमदार कलाकारों की टोली नज़र आएगी। 
 
शो का ट्रेलर दर्शकों को सत्ता और राजनीति के बंद व अस्तव्यस्त गलियारों के पीछे ले जाता है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की राजधानी में स्थापित, यह श्रृंखला एक मनोरंजक एवं काल्पनिक नाटक है जो यह दर्शाता है कि लोग पॉवर की तलाश में किस हद तक जा सकते है। 
 
'तांडव' में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, सैफ अली खान ने कहा, भारत में मनोरंजन उद्योग एक रिनायसांस के दौर से गुजर रही है और तांडव जैसी कहानियां इस बदलाव में सबसे आगे हैं। एक अभिनेता के रूप में, मेरे लिए नाटकीय लेखन का एक अच्छा हिस्सा और ग्रे पात्रों की एक आकर्षक रचना हमेशा रोमांचक होती है। 
 
मैंने जैसे अपने किरदार समर की जटिलताओं के बारे में पढ़ा और तांडव की दुनिया में गहराई से गोता लगाया, मैं यह समझ गया था कि मुझे इस किरदार को निभाना है। मैं अमेज़न प्राइम वीडियो पर शो के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहा हूं।
 
डिंपल कपाड़िया ने कहा, यह एक ऐसा उपन्यास है जो शायद आपको पॉलिटिक्स की अंतर्दृष्टि और देश के सत्ता गलियारों से रूबरू करवाता है। अनुराधा एक ऐसा किरदार है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है और मुझे खुशी है कि मैं एक शो के साथ डिजिटल स्ट्रीमिंग में अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हूं, जो विश्वसनीय कलाकार और क्रू से लैस है। कई परतों और इतने सारे किरदारों के साथ, मुझे उम्मीद है कि यह श्रृंखला दर्शकों को प्रभावित करेगी और दर्शकों को आकर्षित करेगी।
 
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, सुनील ने कहा, गुरपाल एक बहुस्तरीय चरित्र है और ऐसा कुछ मैंने कभी नहीं किया है। अली के साथ पहले काम करने के बाद, मुझे पता था कि तांडव एक आकर्षक कहानी होगी जो मनोरंजक भी होगी। अली ने एक ग्रिपिंग दुनिया का निर्माण किया है और मेरे किरदार को ऐसी गहराई दी है जिसकी एक अभिनेता को तलाश होती है। इस भूमिका के लिए हां कहना स्वाभाविक था और सैफ, डिंपल जी जैसे कुशल कलाकारों के साथ काम करना एक बोनस है। आशा है कि तांडव सभी का मनोरंजन करेगी।
 
अली अब्बास जफर द्वारा रचित व निर्देशित और हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित, यह फ़िल्म 15 जनवरी, 2021 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रीमियर की जाएगी।
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट की 'धाकड़' में हुई अर्जुन रामपाल की एंट्री, ले रहे खास ट्रेनिंग