कोरोना को मात देकर काम पर लौटीं रकुल प्रीत सिंह, शुरू की 'मेडे' की शूटिंग
बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं। डॉक्टर्स की देखरेख और गाइडलाइंस का पालन कर रकुल ने कोरोना को मात दी। अब वे फिर से फिल्म के सेट पर लौट आई हैं।
रकुल प्रीत ने कोरोना से ठीक होने के बाद अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मेडे' की शूटिंग फिर शुरू कर दी है। रकुल ने फिल्म 'मेडे' के सेट से एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है। इसमें रकुल मुस्कुराते हुए अपनी वैनिटी वैन में मेकअप करवा रही हैं।
रकुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पीएस्ट एट वर्क।' बता दें कि दिसंबर के महीने में रकुल कोविड पॉजिटिव हुई थीं। इसके बाद उन्होंने सावधानियां रखीं और डॉक्टर्स की सलाह पर काम किया। इसी की वजह से रकुल ने कोरोना को मात दे दी।
बात करें 'मेडे' फिल्म की तो इस फिल्म को अजय देवगन डायरेक्टर कर रहे हैं। 'मेडे' के अलावा रकुल प्रीत फिल्म 'अटैक' में नजर आएंगी। इस फिल्म में रकुल के साथ जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी।