ऋचा चड्ढा की 'मैडम चीफ मिनिस्टर' का पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा काफी समय से आगामी फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' को लेकर चर्चा में हैं। 2020 की शुरुआत में ही इस फिल्म को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई थी। अब ऋचा ने अपनी इस फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर भी ऐलान कर दिया है।
ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। जिसमें वह हाथ झाडू पकड़े दिख रही हैं और उनके चेहरे पर चोटों के कई निशान हैं।
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजनीतिक ड्रामा देखने को मिलेगा। फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर' में लीड रोल निभा रहीं ऋचा चड्ढा का किरदार इस फिल्म में उत्तर प्रदेश की एक पूर्व मुख्यमंत्री से प्रेरित बताया जा रहा है।
ऋचा ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान करते हुए बताया है कि यह 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।