शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. director ali abbas zafar married posts on instagram
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 जनवरी 2021 (13:58 IST)

'टाइगर जिंदा है' के निर्देशक अली अब्बास जफर ने रचाई शादी, अपनी दुल्हन का हाथ थामे शेयर की खूबसूरत तस्वीर

'टाइगर जिंदा है' के निर्देशक अली अब्बास जफर ने रचाई शादी, अपनी दुल्हन का हाथ थामे शेयर की खूबसूरत तस्वीर - director ali abbas zafar married posts on instagram
टाइगर जिंदा है और सुल्तान जैसी फिल्मों के निर्देशक अली अब्बास जफर ने शादी कर ली है। अली अब्बास ने अपनी शादी के लिए बेहद प्राइवेट सेरेमनी रखी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की जानकारी दी है।

जफर अली अब्बास ने इंस्टाग्राम पर अपनी दुल्हन का हाथ थामे हुए एक तस्वीर शेयर की है। हालांकि उन्होंने किसे अपना जीवनसाथी बनाया है, इसके बारे में खुलासा नहीं किया है। तस्वीर में दोनों ने ही परंपरागत ड्रेस पहनी हुई है। अली अब्बास जफर ने अपनी तस्वीर के साथ कोई कैप्शन लंबा कैप्शन न लिखते हुए सिर्फ बिस्मिल्लाह लिखा है। 
 
अली अब्बास जफर की ओर से तस्वीर शेयर करने के बाद उन्हें सिलेब्रिटीज की ओर से बधाई संदेश भी दिए जाने लगे हैं। अली की करीबी दोस्त कही जाने वालीं कैटरीना कैफ ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, 'आप दोनों को बधाई।' वहीं फैंस यह पूछ रहे हैं कि आखिर उनकी दुल्हन कौन हैं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अली अब्बास पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले हैं। उनकी वेब सीरीज तांडव 15 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। यह पॉलिटिकल और क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसे लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। 
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'किसान' में नजर आएंगे सोनू सूद, अमिताभ बच्चन ने दी बधाई