शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu soods upcoming film kisaan announced amitabh bachchan congratulates
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 जनवरी 2021 (15:17 IST)

फिल्म 'किसान' में नजर आएंगे सोनू सूद, अमिताभ बच्चन ने दी बधाई

Film Kisaan
कोरोना काल के दौरान लोगों की मदद करके बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने काफी तारीफें बटोरी थी। सोनू सूद अभी भी लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं और इस कारण हमेशा चर्चा में भी बने रहते हैं। अब सोनू सूद को एक नई फिल्म मिली है जिसका नाम 'किसान' है।

 
खबरों के अनुसार सोनू सूद की इस फिल्म को राज शांडिल्य प्रोड्यूस करने वाले हैं जो कि एक राइटर भी है। वहीं ई निवास इसे निर्देशित करने वाले हैं। इस फिल्म के पूरी कास्ट का ऐलान होना बाकी है। 
 
अभिनेता सोनू सूद की इस फिल्म का ऐलान होते ही ये चर्चा में आ गई है। सोनू सूद को मिली इस नई फिल्म के लिए बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। अमिताभ बच्चन ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, 'सोनू सूद के लीड रोल वाली और ई निवास के डायरेक्शन में बनने वाली 'किसान' के लिए शुभकामनाएं।'
 
सोन सूद को ये फिल्म मिलने से जितने खुद सोनू खुश हैं, उतने ही खुश उनके फैंस हैं। सोनू सूद ने कोरोनावायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजदूरों और कामगारों की मदद की थी और उन्हें सुरक्षित उनके घर पहुंचाया था।
 
ये भी पढ़ें
सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज