गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rihanna reveals she left India post her performance at Anant Radhika Pre Wedding bash
Last Modified: सोमवार, 4 मार्च 2024 (11:35 IST)

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने के अगले ही दिन क्यों लौटीं रिहाना? सामने आई वजह

अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग बैश की शुरुआत पॉप स्टार रिहाना की परफॉर्मेंस से हुई थी

Rihanna reveals she left India post her performance at Anant Radhika Pre Wedding bash - Rihanna reveals she left India post her performance at Anant Radhika Pre Wedding bash
Rihanna : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग का जश्न खत्म हो चुका है। तीनों दिनों तक चले इस सेलिब्रेशन में दुनियाभर की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कई सेलेब्स ने प्री-वेडिंग बैश में अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से चार चांद लगाए। 
 
अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग बैश की शुरुआत पॉप स्टार रिहाना की परफॉर्मेंस से हुई थी। रिहाना ने अपने गानों से समारोह में मौजूद हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया था। हालांकि वह अपनी परफॉर्मेंस के अगले ही दिन अल सुबह अपने देश के लिए रवाना हो गईं। 
यह पहली बार था जब रिहाना ने भारत में परफॉर्म किया। लौटते वह उन्हें भारत की तारीफ भी की थी। अब रिहाना ने भारत से जल्द लौटने की वजह बताई है। इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि वह जल्द ही वापस भारत आएंगी।
 
मनीकंट्रोल के अनुसार, रिहाना ने अपनी दोस्त मेलिसा फोर्ड के साथ इंस्टाग्राम लाइव किया था। रिहाना के साथ वह भी भारत आई थीं। जामनगर एयरपोर्ट से जाते वक्त मेलिसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव हुईं। इस दौरान रिहाना ने अपना चेहरा ढंकते हुए पूछा, 'क्या यह सच में लाइव है?'
 
रिहाना ने कहा, मैंने भारत में सबसे अच्छा समय बिताया। मेरे पास केवल दो दिन थे। मेरे भारत छोड़ने का एकमात्र कारण मेरे बच्चे थे। मुझे वापस जाना पड़ा। 
 
बता दें कि भारत से लौटते वक्त रिहाना ने एयरपोर्ट पर सभी के साथ खूब तस्वीरें क्लिक करवाई। इतनी बड़ी स्टार का ऐसा सिंपल स्वभाव देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था। बताया जा रहा है कि अंबानी परिवार में परफॉर्म करने के लिए रिहाना को करोड़ों रुपए मिले हैं। 
ये भी पढ़ें
नीता अंबानी ने दी विश्वंभरी स्तुति पर खास डांस प्रस्तुति, अनंत और राधिका के लिए मां अम्बे से मांगा आशीर्वाद