गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dharmendra deol share post saying achha to hum chalte hai
Last Modified: रविवार, 3 मार्च 2024 (16:38 IST)

धर्मेंद्र ने शेयर किया ऐसा पोस्ट, फैंस को सताने लगी चिंता

धर्मेंद्र फैंस के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें और पर्सनल लाइफ के बारें में अपडेट शेयर करते रहते हैं

dharmendra deol share post saying achha to hum chalte hai - dharmendra deol share post saying achha to hum chalte hai
Dharmendra Post: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र 88 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में काफी सक्रिय हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। धर्मेंद्र फैंस के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें और पर्सनल लाइफ के बारें में अपडेट शेयर करते रहते हैं। 
 
बीते दिनों धर्मेंद्र ने आधी रात को अपनी एक तस्वीर शेयर करके फैंस को चिंता में डाल दिया था। इस तस्वीर में वह काफी थके हुए से दिख रहे थे और रोटी खा रहे थे। हालांकि बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दिया था। 
 
अब एक बार फिर धर्मेंद्र का लेटेस्ट पोस्ट देखकर फैंस को उनकी चिंता सताने लगी है। दरअसल, इस पोस्ट के साथ धर्मेंद्र ने लिखा है, 'अच्छा हम चलते हैं।' 
 
धर्मेंद्र ने अपनी एक पुरानी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इस तस्वीर में वह काफी जवान नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'अच्छा तो हम चलते हैं।' पोस्ट का कैप्शन पढ़कर फैंस को उनकी चिंता सताने लगी।
 
एक यूजर ने लिखा, 'धरम जी हम आपको कही नहीं जाने देंगे।' एक अन्य ने लिखा, 'ऐसा मत बोलिए धरम जी भगवान आपको खूब लंबी उम्र दें।' 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र आखिरी बार फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे। उनके पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट लाइन में हैं। 
 
ये भी पढ़ें
राशि खन्ना ने योद्धा को बताया पैसा वसूल फिल्म, बोलीं- थ्रिल, रोमांस और एज ऑफ द सीट वाला जायका