बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shraddha Kapoor spotted with rumored boyfriend Rahul Mody know who he is
Last Modified: रविवार, 3 मार्च 2024 (15:42 IST)

अंबानी की पार्टी में कथित बॉयफ्रेंड संग दिखीं श्रद्धा कपूर, जानिए कौन हैं राहुल मोदी

काफी समय से श्रद्धा और राहुल मोदी के अफेयर की खबरें सामने आ रही है

Shraddha Kapoor spotted with rumored boyfriend Rahul Mody know who he is - Shraddha Kapoor spotted with rumored boyfriend Rahul Mody know who he is
Shraddha Kapoor boyfriend: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने शिरकत की है। श्रद्धा कपूर भी अंबानी की पार्टी की रौनक बढ़ाने के लिए जामनगर पहुंची हैं। इस दौरान वह एयरफोर्ट पर अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ स्पॉट हुईं। बीते काफी समय से श्रद्धा और राहुल मोदी के अफेयर की खबरें सामने आ रही है। 
 
खबरों के अनुसार श्रद्धा और राहुल बीते काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों पहली बार पब्लि‍कली साथ में स्पॉट हुए हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HT City (@htcity)

कौन हैं राहुल मोदी 
राहुल मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े हैं। राहुल मोदी एक फिल्म राइटर हैं। आईएमडीबी में उन्हें प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी और तू झूठी मैं मक्कार के लेखक के रूप में श्रेय दिया गया है। फिल्म के सेट पर ही राहुल और श्रद्धा की पहली मुलाकात हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई।
 
राहुल मोदी से पहले श्रद्धा कपूर फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को डेट कर रही थीं। दोनों का रिश्ता करीब 7 साल तक चला। बाद में उन्होंने ब्रेकअप कर लिया। हालांकि रोहन और श्रद्धा ने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था। 
ये भी पढ़ें
एक्ट्रेस बनने से पहले यह काम करती थीं श्रद्धा कपूर, ठुकरा चुकी हैं सलमान की फिल्म का ऑफर