बुधवार, 16 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh salman aamir khan dance together at anant ambani radhika merchant pre wedding function
Last Updated : रविवार, 3 मार्च 2024 (13:01 IST)

अंबानी परिवार के जश्न में झूमे शाहरुख, सलमान और आमिर खान, तीनों खान्स ने साथ में लगाए ठुमके

संगीत सेरेमनी में पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री अंबानी परिवार के जश्न में जमकर झूमी

sharukh salman aamir khan dance together at anant ambani radhika merchant pre wedding function - shahrukh salman aamir khan dance together at anant ambani radhika merchant pre wedding function
Ambani Family Sangeet Ceremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में जारी है। इस समारोह में शामिल होने के लिए दुनियाभर के दिग्गज गुजराज में मौजूद है। पूरा बॉलीवुड भी अंबानी परिवार का मेहमान बनकर जामनगर है। प्री-वेडिंग बैश 1 मार्च को कॉकटेल पार्टी से शुरू हुआ। 
 
पहले दिन पॉप स्टार रिहाना ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से समा बांध दिया। वहीं दूसरे दिन संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री अंबानी परिवार के जश्न में जमकर झूमी। इस समारोह में बॉलीवुड के तीनों सुपरस्टार्स खान्स सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने भी पहली बार स्टेज शेयर किया। 
 
सलमान, शाहरुख और आमिर खान ने जमकर डांस किया, जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। तीनों ने जीने के हैं चार दि गाने पर एक साथ तौलिया डांस किया। साथ ही नाटू-नाटू गाने पर भी डांस किया। 
 
इसके अलावा बॉलीवुड के कई सितारों ने म्यूजिकल नाइट में ग्लैमर का तड़का लगाया। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने भी स्टेज पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।