गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Raashii Khanna called Yoddha a paisa-vasool film
Last Modified: रविवार, 3 मार्च 2024 (17:00 IST)

राशि खन्ना ने योद्धा को बताया पैसा वसूल फिल्म, बोलीं- थ्रिल, रोमांस और एज ऑफ द सीट वाला जायका

Raashii Khanna called Yodha a paisa vasool film - Raashii Khanna called Yoddha a paisa-vasool film
Film Yodha: यंग पैन इंडिया स्टार राशि खन्ना हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग फिल्म 'योद्धा' में नजर आने वाली हैं। सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी 'योद्धा' का निर्माण करण जौहर ने किया है। फिल्म ‘योद्धा’ में दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में हैं। 
 
हाल ही में राशि खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान योद्धा को पैसा वसूल फिल्म बताया है। एक्ट्रेस ने कहा, मुझे लगता है कि योद्धा पैसा वसूल फिल्म है। फिल्म में थ्रिल, रोमांस और एज ऑफ द सीट वाला जायका है। 
 
राशि ने कहा, मैं फिल्म को लेकर बहुत ज़्यादा एक्साइटेड और नर्वस थी। मैं सिर्फ एक अच्छी और सेंसिबल स्क्रिप्ट का इंतज़ार कर रहीं थी। मेरे लिए किरदार से प्यार करना ज़रूरी है। फ़िल्म करने के लिए एक अच्छा पैकेज होना चाहिए और फिल्म योद्धा एक फुल पैकेज की तरह थी।
 
'योद्धा' एक विमान के अपहरण और उसके बाद के बचाव अभियान की कहानी है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा आर्मी ऑफिसर के ‍किरादर में दिखेंगे। सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा लिखित और निर्देशित, योद्धा इस साल 15 मार्च को रिलीज़ होगी। 
 
ये भी पढ़ें
श्रीमद रामायण में हनुमान की भूमिका निभाकर कृतज्ञ महसूस कर रहे निर्भय वाधवा