गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. naagin fame surbhi chandna ties the knot with boyfriend karan sharma
Last Modified: रविवार, 3 मार्च 2024 (18:00 IST)

नागिन फेम सुरभि चंदना शादी के बंधन में बंधी, बॉयफ्रेंड संग 300 साल पुराने किले में लिए सात फेरे

कपल ने राजस्थान के जयपुर में सात फेरे लिए

naagin fame surbhi chandna ties the knot with boyfriend karan sharma - naagin fame surbhi chandna ties the knot with boyfriend karan sharma
Surbhi Chandna wedding: 'नागिन' फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। करीब 13 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने राजस्थान के जयपुर के 300 साल पुराने किले में सात फेरे लिए। इस किले में फिल्म भूल भुलैया की शूटिंग भी हुई थी। 
 
सुरभि चंदना ने इस खास मौके पर पिंक और ग्रे कलर का हैवी वर्क किया हुआ लहंगा पहना। इसके साथ उन्होंने एक कस्टम-कट, फुल-स्लीव वाली चोली पहनी, जिसमें एक स्वीटहार्ट नेकलाइन और टैसल डिटेलिंग थी। सुरभि ने अपनी ड्रेस को पिंक कलर के लंबे ट्रेल वाले दुपट्टे के साथ पूरा किया। 
 
सुरभि चंदना ने खुले बालों, मिनिमम मेकअप, स्टेटमेंट चोकर, मैचिंग मांगटीका, व्हाइट चूड़ा और गोल्डन कलीरे के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया वहीं करण शर्मा ग्रे कलर की शेरवानी में हैंडसम दिख रहे थे। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने व्हाइट पगड़ी पहनी थी। 
 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दुल्हन बनी सुरभि डांस करते हुए एंट्री करती दिख रही हैं। बता दें कि सुरभि चंदना और करण शर्मा ने बीते साल गोवा में रोका हुआ था। 
ये भी पढ़ें
Indian Idol 14 के विनर बने वैभव गुप्ता, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी