1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ratna pathak shares naseeruddin shah health update
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 जुलाई 2021 (18:05 IST)

जानिए अब कैसी है नसीरुद्दीन शाह की तबीयत? रत्ना पाठक ने दिया पति का हेल्थ अपडेट

Naseeruddin Shah
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को बीते दिनों तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नसीरुद्दीन शाह को निमोनिया हुआ है और उनके फेफड़ों में पैच भी पाया गया है। ताजा खबरों के अनुसार एक्टर की हालत स्थिर है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी भी दी जा सकती है।

 
एक न्यूज पोर्टल को नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक ने एक्टर की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया ‍कि नसीरुद्दीन पूरी तरह ठीक हैं। उनके फेफड़े पर एक छोटा सा स्पॉट है, जिसका इलाज चल रहा है। पूरी उम्मीद है कि उन्हें शुक्रवार तक छुट्टी मिल जाएगी।
 
नसीरुद्दीन शाह के मैनेजर ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा, एक्टर दो दिन से अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उनके शुरुआती चेकअप में जैसे ही निमोनिया का पता चला उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और जल्द ही वह ठीक हो जाएंगे।
 
बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 70 वर्षीय नसीरुद्दीन शाह को मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी अस्पताल में दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार भी भर्ती हैं।
 
नसीरुद्दीन शाह ने 1975 में फिल्म 'निशांत' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह आखिरी बार 'राम प्रसाद की तेरहवीं' में नजर आए थे। फिल्मों के अलावा नसीरुद्दीन शाह ने वेब सीरीज में भी अभिनय से खूब नाम कमाया है। उन्होंने पिछले साल वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' में काम किया था।
 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट ने विक्रांत मेसी को बताया था 'कॉकरोच', एक्टर बोले- मेरे लिए मायने नहीं रखता