गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vikrant massey breaks silence on kangana ranauts cockroach comment
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 जुलाई 2021 (18:34 IST)

कंगना रनौट ने विक्रांत मेसी को बताया था 'कॉकरोच', एक्टर बोले- मेरे लिए मायने नहीं रखता

कंगना रनौट ने विक्रांत मेसी को बताया था 'कॉकरोच', एक्टर बोले- मेरे लिए मायने नहीं रखता - vikrant massey breaks silence on kangana ranauts cockroach comment
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं। बीते दिनों कंगना ने एक्टर विक्रांत मेसी को कॉकरोच कह दिया था। अब इसपर विक्रांत का रिएक्शन सामने आया है।

 
दरअसल, यामी गौतम ने अपनी शादी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह लाल साड़ी, पहाड़ी नथ और हाथों में कलीरे पहने हुए नजर आ रही थीं। इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए विक्रांत मेसी ने लिखा था, 'राधे मां की तरह एकदम शुद्ध और पवित्र लग रही हैं।'
 
विक्रांत मेसी के इस कमेंट पर कंगना रनौट भड़क गईं और उन्होंने एक्टर की तुलना कॉकरोच से कर दी। कंगना ने विक्रांत के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा था, 'कहां से निकला ये कॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल।' अब एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत मेसी ने इसपर रिएक्ट किया है।
 
विक्रांत ने कहा, मैं सच में इन बातों पर ध्यान नहीं देता। मैं ट्विटर पर बहुत एक्टिव नहीं रहता, ये सब मेरे लिए मायने नहीं रखता। इसलिए, अंत में मैं अपने पसंदीदा लेखकों में से एक रोमन सम्राट मार्कस ऑरेलियस को कोट करूंगा, अज्ञानी और अनजान लोगों के लिए आप केवल यहीं कर सकते हैं कि उनके बेहतर ज्ञान के लिए प्रार्थना करें और उनके जीवन में सर्वश्रेष्ठ की कामना करें।
 
विक्रांत मेसी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह तापसी पन्नू और हर्षवर्धन राणे के साथ फिल्म 'हसीन दिलरुबा' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 2 जुलाई को रिलीज होगी। इसके अलावा वह  फिल्म '14 फेरे' में नजर आएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
लीजा हेडन तीसरी बार बनीं मां, बेटी को दिया जन्म