रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. toofaan first song todun taak will be out on 2nd july tomorrow
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 जुलाई 2021 (15:44 IST)

फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' का पहला ट्रैक 'तोडून टाक' इस दिन होगा रिलीज

फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' का पहला ट्रैक 'तोडून टाक' इस दिन होगा रिलीज - toofaan first song todun taak will be out on 2nd july tomorrow
एक्सेल एंटरटेनमेंट और अमेजन प्राइम वीडियो की आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा 'तूफान' में फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में हैं। अपनी इंस्पायरिंग कहानी और कलाकारों की टुकड़ी के कारण यह फिल्म इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित और प्रत्याशित है। 

 
राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित और रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, फरहान अख्तर द्वारा निर्मित व अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा प्रस्तुत, इस फिल्म में परेश रावल और मृणाल ठाकुर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 
 
इस फिल्म की रिलीज की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इसी बीच फरहान ने इस बिल्डअप वीडियो के साथ उत्साह को और भी बढ़ा दिया है। फिल्म का पहला गाना 'तोडून टाक' 2 जुलाई को रिलीज होगा। 
 
इस बॉम्बर ट्रैक का हिंट अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फरहान ने साझा किया, To all those who are fighting their own battles; be fearless, be unstoppable- #TodunTaak. Song Out tomorrow at 11am. ToofaanOnPrime
 
गली बॉय के बेहद सफल एंथम 'अपना टाइम आएगा' के बाद एक्सेल एंटरटेनमेंट और डब शर्मा ने एक बार फिर 'तोडून टाक' के लिए सहयोग किया है। 'तोडून टाक' को डब शर्मा ने कंपोज किया है और लिरिक्स व वोकल्स डी'एविल द्वारा दिया गया है। 'तूफान' भारत में और 240 देशों व क्षेत्रों में 16 जुलाई, 2021 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
 
ये भी पढ़ें
सोनम कपूर करेंगी डिजिटल डेब्यू, फिल्म 'ब्लाइंड' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज!