शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shilpa shetty and paresh rawal film hungama 2 trailer out
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 जुलाई 2021 (14:23 IST)

कॉमेडी से भरपूर 'हंगामा 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Hungama 2
शिल्पा शेट्टी और परेश रावल की फिल्म 'हंगामा 2' का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे है। यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी 'हंगामा' की अगली कड़ी है। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है।

 
फिल्म में परेश रावल के साथ शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, प्रनिता, मीजान जाफरी और राजपाल यादव मुख्य भूमिकाओं में हैं। ट्रेलर में दिख रहा है कि परेश रावल को शक है कि उनकी पत्नी का अफेयर चल रहा है। वहीं एक बच्ची मीजान जाफरी की बेटी होने का दावा करती हैं। 
 
मेकर्स इस फिल्म को थिएटर में रिलीज करने की सोच रहे थे, लेकिन कोरोना के कारण यह संभव नहीं हो सका। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 23 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
 
फिल्म 'हंगामा 2' का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है। इस फिल्म के साथ शिल्पा शेट्टी फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं। वही साउथ एक्ट्रेस प्रनीता सुभाष अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
बर्थडे के दिन इस वजह से ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती