मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranveer Singh, Deepika Padukone, Padmavati
Written By

रणवीर सिंह और दीपिका: लिव-इन-रिलेशनशिप में?

रणवीर सिंह और दीपिका: लिव-इन-रिलेशनशिप में? - Ranveer Singh, Deepika Padukone, Padmavati
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भले ही स्वीकार नहीं किया हो, लेकिन दोनों के हाव-भाव और साथ में रहने पर चेहरे की खुशी बयां कर देती है कि दोनों के बीच बात दोस्ती से कही ज्यादा है। अब तो खबर है कि मिली है कि दोनों साथ में रह रहे हैं। सूत्रों के अनुसार रणवीर ने शहर से दूर एक घर लिया है जहां पर वे अपनी तथाकथित गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के साथ रह रहे हैं। 
 
रणवीर और दीपिका 'पद्मावती' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग फिल्म सिटी में चल रही है। कुछ सीन कोल्हापुर में फिल्माए जाने थे, लेकिन जिस तरह से 'पद्मावती' के खिलाफ माहौल है उसे देखते हुए इन दृश्यों को दहिसर में शूट करने का निर्णय लिया गया। 
 
यह लोकेशन रणवीर को अपने घर से काफी दूर पड़ती है। बार-बार आना-जाना और मुंबई का ट्रैफिक। परेशान होकर रणवीर ने घर ले लिया। जब दीपिका को पता चला तो वे भी यहां शिफ्ट हो गईं। 
 
अब ये दोनों कुछ समय के लिए साथ हैं या लिव-इन-रिलेशनशिप में, इसका खुलासा कुछ दिनों बाद होगा। 
ये भी पढ़ें
मलाइका की बैकलेस ड्रेस और अमिताभ की बेटी के साथ 'खास पोज़'... करण की पार्टी में