• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. randeep hudda hospitalised will undergo a major surgery
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अगस्त 2020 (18:46 IST)

रणदीप हुड्डा अस्पताल में भर्ती, जल्द होगी सर्जरी

रणदीप हुड्डा अस्पताल में भर्ती, जल्द होगी सर्जरी - randeep hudda hospitalised will undergo a major surgery
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अस्पताल में भर्ती हुए है। खबरों के मुताबिक़ रणदीप अपनी एक सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं। रणदीप हुड्डा को बुधवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रणदीप हु्ड्डा की ये सर्जरी क्यों और कब होगी। इसके बारे में अभी तक कोई भी खुलासा नहीं हुआ है। अस्पताल पहुंचने के बाद रणदीप का कोरोना टेस्ट भी हुआ है। रणदीप से जुड़े एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि रणदीप को बुधवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी एक बड़ी सर्जरी होनी है।
 
44 वर्षीय रणदीप हुड्डा अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. रणदीप कुछ दिन पहले  नेटफ्लिक्स फ़िल्म 'एक्सट्रैक्शन' में नज़र आए थे। इस एक्शन फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ लीड रोल में नज़र आए थे।