मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput case cbi water stone hotel spiritual guru mahesh joshi rhea chakraborty
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अगस्त 2020 (18:32 IST)

आखिर फ्लैट छोड़कर 2 महीने तक होटल में क्यों रुके थे सुशांत सिंह राजपूत? सीबीआई कर रही जांच

आखिर फ्लैट छोड़कर 2 महीने तक होटल में क्यों रुके थे सुशांत सिंह राजपूत? सीबीआई कर रही जांच - sushant singh rajput case cbi water stone hotel spiritual guru mahesh joshi rhea chakraborty
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है। इस केस में हर दिन नए खुलासे हो रही हैं। वहीं की नजर अब मुंबई के वॉटर स्टोन होटल-क्लब पर भी टिकी है। परिवार का आरोप है कि इस रिजॉर्ट में आने के बाद सुशांत सिंह अपने परिवार से कट गए थे। वह यहां 2 महीने तक ठहरे थे।

 
सीबीआई की टीम इस होटल में स्टाफ मैनेजर से पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई ये जानकारी जुटाने में लगी है कि जिस दौरान सुशांत यहां रुके थे, कौन-कौन लोग उनसे मिलने आते थे। होटल वॉटर स्टोन होटल-क्लब के सीसीटीवी के बारे में भी सीबीआई ने जानकारी जुटाई है।
खबरों के अनुसार होटल में रिया चक्रवर्ती, स्प्रिचुअल गुरु महेश जोशी को लेकर आई थी। महेश जोशी ने सुशांत की स्प्रिचुअल हीलिंग की थी। स्प्रिचुअल गुरु महेश जोशी से भी अब सीबीआई पूछताछ करेगी।

सीबीआई के पास कई सवाल हैं, जिनका जवाब जानने की कोशिश की जा रही है. पहला सवाल इस होटल में सुशांत आखिर दो महीने तक क्यों रुके? दूसरा सवाल- किसके कहने पर रुके? तीसरा सवाल- फ्लैट में भूत प्रेत का सच क्या है?
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा के फ्लैट में रहते थे। खबरें हैं कि उस फ्लैट में भूत प्रेत की बात थी। इसी कारण से वो वॉटर स्टोन होटल-क्लब में रुके थे। 
 
बता दें कि हाल ही में सुशांत के खास दोस्त बताए जा रहे संदीप सिंह के कॉल रिकॉर्डस भी सामने आए हैं। इसके अनुसार सुशांत और संदीप ने पिछली एक साल में कभी फोन पर बात नहीं की थी। संदीप खुद को सुशांत का दोस्त बताता था, लेकिन सुशांत के परिवार की माने तो वो संदीप सिंह के बारे में कुछ नहीं जानते।
 
ये भी पढ़ें
कभी दो वक्त की रोटी का इंतजाम भी नहीं कर पाते थे सुदेश लहरी, पानी में नमक घोल रोटी डुबाकर खाते थे