गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ramesh Taurani reveals he spoke to Sushant singh rajput day before his death
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (14:34 IST)

सुसाइड के एक दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत और रमेश तौरानी की फोन पर क्या हुई थी बात? जानें पूरी डिटेल

सुसाइड के एक दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत और रमेश तौरानी की फोन पर क्या हुई थी बात? जानें पूरी डिटेल - Ramesh Taurani reveals he spoke to Sushant singh rajput day before his death
सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच के बीच उनके बारे में काफी सारी बातें सामने आ रही हैं। हाल ही में प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने इस बात का खुलासा किया है कि सुशांत की आत्महत्या के एक दिन पहले और उनके एक्टर के बीच क्या बात हुई थी। रमेश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने सारी बातों का खुलासा किया है।

रमेश तौरानी ने लिखा, “पिछले कई दिनों से मुझे कई पत्रकारों के कॉल्स आ रहे हैं। तो इस बारे में अब मैं सीधे कुछ बातें बताना चाहता हूं। एक पत्रकार ने मुझे कॉल किया और जानना चाहा कि 13 जून को दोपहर 2:15 मेरी सुशांत से क्या बात हुई थी। मैंने उन्हें बताया कि हां मेरी बात हुई थी लेकिन मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता। लेकिन पत्रकार ने बिना पूछे हमारा कॉल रिकॉर्ड कर लिया इसलिए अब ये बताना जरूर हो गया कि उस दिन क्या हुआ था? मैंने और निखिल आडवाणी ने सुशांत को एक स्टोरी आइडिया बताया था। हम लोग एक कॉन्फ्रेंस कॉल पर थे जिसमें सुशांत के मैनेजर उदय भी शामिल थे।”

प्रोड्यूसर तौरानी ने आगे कहा, “उस पत्रकार ने मुझसे पूछा कि उस समय सुशांत के बारे में क्या महसूस हुआ। मुझे नहीं पता कि प्रोफेशनल कॉल पर आप कैसे बता सकते हैं कि वह कैसा महसूस कर रहा था। हमारी कॉल मुश्किल से 15 मिनट की थी और सुशांत को हमारा आइडिया पसंद आया था और यह एक शुरुआती बातचीत थी। बस इतनी ही बात थी।”
 

‘रेस’ फ्रैंचाइजी और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ जैसी फिल्में बना चुके तौरानी ने आगे कहा, “फिल्म इंडस्ट्री और सुशांत के संबंधों के बारे में कुछ गलत थ्योरी को बढ़ावा देने के बजाय मैं सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि सिस्टम पर विश्वास रखें और अधिकारियों को अपनी जांच पूरी करने दें। और यह भी आग्रह करना चाहता हूं कि कॉल करना बंद करें और इस अविश्वसनीय और दुखांत क्षति पर कमेंट ना करें। सुशांत की आत्मा को शांति मिले।”