मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sooraj Pancholi Files Police Complaint for Harassing And Linking Him to Sushant Singh Rajput, Disha Salian
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (14:46 IST)

सुशांत-दिशा सालियन केस में नाम जोड़े जाने से परेशान हुए सूरज पंचोली, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत और उनके एक्स मैनेजर दिशा सालियन की आत्महत्या मामले में एक्टर सूरज पंचोली पर लगातार आरोप लग रहे हैं। इन सभी आरोपों से तंग आकर सूरज पंचोली ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। एक्टर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनका नाम सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियन केस से उनका नाम जोड़ा जा रहा है। इससे उनका मानसिक शोषण हो रहा है।

एक्टर के करीबी सूत्र के मुताबिक, सूरज ने कई मीडिया हाउस, यूट्यूबर्स और कई अन्य लोगों को खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जो उनके खिलाफ फर्जी खबरें और सोशल मीडिया पर विवादित थ्योरीज बना रहे हैं। सूरज चाहते हैं कि अफवाह फैलाने वाले को उनके मानसिक शोषण का जिम्मेदार माना जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

बता दें, सोशल मीडिया पर दिशा सालियान से सूरज पंचोली के गहरे रिश्ते होने का आरोप लगाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस बात को लेकर सूरज और सुशांत के बीच झड़प हुई थी, जिसका निपटारा सलमान खान ने करवाया था। हालांकि, इन सभी आरोपों को सूरज ने सिरे से खारिज कर दिया है।
 

वहीं, दिशा सालियान के पिता ने भी हाल ही में मुंबई पुलिस को शिकायत करते हुए कहा था कि उनकी बेटी को लेकर जितनी भी खबरें चलाई जा रही हैं, सब गलत हैं।
ये भी पढ़ें
एक्टर समीर शर्मा की आत्महत्या को लेकर दोस्त ने किए खुलासे